Temperature Stress and Strain ( तापीय प्रतिबल और विकृति) or Thermal Stress , Tension Test , Compression Test of Materials
Temperature Stress and Strain ( तापीय प्रतिबल और विकृति) or Thermal Stress :-
जब किसी छड़ का तापमान बढ़ाया जाता है तो उसके लंबाई मे वृद्धि होती है तथा तापमान घटाने पर लंबाई मे कमी होती है अत: तापमान परिवर्तन से छड़ मे विकृति उत्पन्न होता है जिसे तापीय विकृति कहते है|
यदि छड़ के लंबाई को बढ़ने से रोक दिया जाए तो उसमे जो प्रतिबल उत्पन्न होता है उसे तापीय प्रतिबल कहते है|
Tension Test Of Material :-
1.For Ductile Materials :-
Ductile Material का shear strength उनके Tensile strength से कम होता है अत: Tensile load लगाने पर इनका Failure shear के वजह से होता है इस Failure मे Failure surface का झुकाव Diaraction of loading से 45° के कोण पर होता है | इसे cup-cone Failure कहते है।
2.For Brittle Material:-
Brittle Material पर Tensile load लगाने पर उनका Failure Tension के कारण होता है इस स्थिति मे Failure plain का झुकाव लोड से 90° पर होता है ।
Compressive Test Of Material:-
1. For Ductile Material:-
Ductile Material पर compressive load लगाने पर Failure Crussing (कुचलन) द्वारा होता है।
2. For Brittle Material:-
Brittle Material पर compress load लगाने पर उनका Failure shear द्वारा होता है।
Comments