Proof stress :-
जिन पदार्थो का stress-strain curve प्लाट plat करने पर yield point स्पष्ट दिखाई न दे उनके लिए proof stress का प्रयोग करते है|
Proof stress ज्ञात करने के लिए 0.2% strain से stress strain curve के समांतर एक रेखा खीचते है जो curve को जहाँ काटता है उसे yield point कहते है | इस yield point के stress को 0.2% proof stress कहते है |
Factor of Seftey (सुरक्षा गुणांक) :-
Yield stress और working stress के अनुपात को factor of safety कहते है |
F.O.S = Yield Stress / Working Stress
Limit state mathod (LSM) मे concreat का F. O. S 1.5 और steel का F. O. S 1.15 लिया जाता है |
Stress-Strain curve of HYSD bars:-
HYSD (High yield strength defordeformed bars)
इन छड़ो का सामर्थ्य बहुत अधिक होता है इन छड़ो के सतहो पर ऐठन (twist) होता है इनका yield point ज्ञात करने के लिए 0.2% proof stress का प्रयोग करते है |
Stiffness ( सुदृढता ):-
किसी छड़ की लंबाई मे एकांक वृद्धि करने के लिए उसपे लगाये गये load को Stiffness कहते है इसे K से प्रदर्षित करते है |
Stiffness (K) = AE / L
Where , A = Cross Section Area of Bar
E = Young's Modules
L = Initial Length
Comments