Types of Beam and Load , Beam kitne Prakar ke hote hai , Load kitne type ke hote hai sabhi ke bare me bataiye
Types of Beam ( धरनो के प्रकार ) :-
1.Simply supported beam
2.Cantilever beam
3.Overhanging beam
4.Fixed beam
5.Continuous beam
1.Simply supported beam:-
यह Beam जिसके एक किनारे पर Hinge तथा दूसरे किनारे पर Roller support हो उसे Simply supported beam कहते है |
2.Cantilever beam:-
वह Beam जिसका एक सिरा Fixed और दूसरा सिरा Free हो उसे Cantilever Beam कहते है |
3.Overhanging Beam:-
वह Beam जिसका एक सिरा अथवा दोनो सिरा Support से बाहर निकला हो उसे Overhanging Beam कहते है |
4.Fixed Beam:-
वह Beam जिसके दोनो सिरे Fixed हो उसे Fixed Beam कहते है |
5.Continuous Beam:-
वह Beam जिसमे दो से ज्यादा Support हो उसे Continuous Beam कहते है |
Where ,
Types of Load (भार के प्रकार ) :-
IS 875 ने किसी भी Structure पर लगने वाले पाँच प्रकार के Loads को बताया है |
1.अचल भार (IS 875 : Part-I) :-
किसी भी Structure के Self Weight को Dead लोड कहते है | निम्नलिखित मैटेरियल्स के लिए specific weight कुछ इस प्रकार है।
1. Plain Cement Concrete = 24 KN/ m^2
2. Reinforced Cement Concrete = 25 KN/ m^2
3. Steel = 78.5 KN/ M^2
4. Brick Masonry 20 KN / m^2
2.चल भार (IS 875 :Part-II) :-
किसी Structure पर बाहर से लगाये गये भार को जिसका मान समय के साथ बदलता रहे उसे Live Load कहते है |
For Example :-
1. Living Room = 2 KN/m^2
2. Class Room = 3 KN/m^2
3. Hospital= 4 KN/m^2
4. Hostel = 3 KN/m^2
3.Wind Load (IS 875 : Part-III) :-
जब किसी Structure का Hight बहुत अधिक होता है तो Wind Load की गणना की जाती है |
Wind Load = Shape factor × Projected area × Wind Pressure
4.Snow Load (IS 875 : Part-IV) :-
बर्फ बारी वाले इलाको मे Structure बनाते समय उस पर लगने वाले Snow Load को गणना किया जाता है|
5.Earthquake Load (IS 1893) :-
किसी Structure को भूकंप रोधी बनाने के लिए उस पर लगने वाले Earthquake लोड को Calculate किया जाता है | भारत सरकार द्वारा पूरे देश को 4 Seismic Zones मे बाँटा गया है |
Comments