What is Strain ? Types of Strain
Longitudinal Strain किसे कहते है ?
Volumetric Strain किसे कहते है ?
Shear Strain किसे कहते है ?
Strain( विकृति):-
किसी वस्तु पर विरूपक बल लगाने पर उसमे होने वाले भिन्नात्मक परिवर्तन को विकृति कहते है |
Strain( विकृति) = Change in Dimension / Actual Dimension
Types of Strain (विकृति के प्रकार):-
1.अनुदैर्ध्य विकृति ( Longitudinal Strain )
2.आयतन विकृति ( Volumetric Strain )
3.कर्तन विकृति (Shear Strain )
1.अनुदैर्ध्य विकृति :-
जब किसी वस्तु पर बाह्य बल अर्थात विरुपक बल आरोपित किया जाता है तो वस्तु के लंबाई मे परिवर्तन और वास्तविक लंबाई के अनुपात को अनुदैर्ध्य विकृति कहते है |
2.आयतन विकृति:-
जब किसी वस्तु पर बाह्य बल अर्थात विरुपक बल आरोपित किया जाता है तो वस्तु के आयतन मे परिवर्तन और प्रारंभिक आयतन के अनुपात को आयतन विकृति कहते है |
Volumetric Strain = Change in Volume (∆V)/ Actual Volume (V)
3.कर्तन विकृति :-
जब किसी वस्तु के सतह को स्थिर रखकर उसके समांतर सतह पर स्पर्श रेखीय बल लगाया जाता है तो वस्तु मे उत्पन्न विकृति को कर्तन विकृति कहते है |
Comments