Types Of Loading:-
1.Point Load ( बिन्दु भार ):-
वह लोड जो किसी Structure के एक बिन्दु पर लगता हो उसे Point Load कहते है |
2.Uniformaly Distributed Load:-
वह लोड जो Structure के पूरे लंबाई या आंशिक लंबाई पर समान रूप से विपरीत हो उसे UDL कहते है |
3.Uniformly Varying Load:-
वह लोड जिसका मान एक समान रूप से जीरो से Maximum तक परिवर्तित होता हो उसे UVL कहते है।
4.Curved Load:-
वह लोड जिसका मान असमान रूप से बदलता हो उसे Curved Load कहते है |
5.Moving Load:-
वह लोड जिसकी स्थिति समय के साथ बदलती रहती हो उसे Moving लोड कहते है |
Shear Force ( कर्तन बल ):-
जब Beam पर Transverse Load लगाते है तो Beam के प्रत्येक Section पर एक Internal Reaction होता है जिसकी प्रवृत्ति Beam को काटने की होती है उसे ही Shear Force कहते है |
Bending Moment ( नमन आघूर्ण ):-
जब किसी Beam पर लोड लगाया जाता है तो उसके प्रत्येक Section पर ऐसा Internal Reaction उत्पन्न होता है जिसकी प्रवृत्ति हर जगह Beam को झुकाने की होती है इसी Internal Reaction को Bending Moment कहते है |
Shear Force Diagram ( SFD ) कर्तन बल आरेख :-
वह Diagram जो Beam की लंबाई के सापेक्ष Shear Force मे होने वाले परिवर्तन को दर्शाता हो उसे Shear Force Diagram कहते है |
Bending Moment Diagram ( BMD )नमन घूर्ण आरेख :-
वह Diagram जो Beam की लंबाई के सापेक्ष Bending Moment मे होने वाले परिवर्तन को दर्शाता हो उसे Bending Moment Diagram कहते है |
Point of Contraflexure (नति परिवर्तन बिंदु ):-
वह बिंदु जहाँ Bending Moment अपना चिन्ह बदलता है अर्थात Neg(-) से possitive हो जाता है उसे Point of Contraflexure कहते है। Point of Contraflexure पर Bending Moment ज़ीरो होता है |
Comments