Skip to main content

Types of Materiala ( पदार्थो के प्रकार )

Types of Materials ( पदार्थो के प्रकार ) :-


1.प्रत्यास्थ पदार्थ ( Elastic Material )

2.सुघट्य पदार्थ ( Plastic Material )

3.तन्य पदार्थ ( Ductile Material )

4.क्षण भुंगुर पदार्थ ( Brittle Material ) 



1.प्रत्यास्थ पदार्थ :-


वे पदार्थ जिन पर लगने वाले विरूपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट आता है उसे प्रत्यास्थ पदार्थ कहते है |

पदार्थ के इस गुण को (Elasticity ) प्रत्यास्थता कहते है |


2.सुघट्य पदार्थ :-


वे पदार्थ जिन पर लगने वाले वीरुपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट कर नही आता है उसे सुघट्य पदार्थ कहते है और पदार्थ के इस गुण को plasticity (सुघट्टायता) कहते है |


3.तन्य पदार्थ :-


वे पदार्थ जिन पर तनन बल लगाकर तार के रूप मे खीचा जा सके उन्हें तन्य पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से ज्यादा होता है इसके गुण को तन्यता कहते है |


4.क्षण भुंगुर पदार्थ :-


वे पदार्थ जिन पर load लगाने पर बिना plastic deformation हुए अचानक टूट जाते है उन्हे क्षण भुंगुर पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से कम होता है | इस गुण को Brittelness कहते है | 


Comments

Popular posts from this blog

Pure Bending या Simple Bending (शुध्द नमन), Nutral Axis (उदासीन अक्ष ) , Assumptions In Theory Of Simple Bending (शुध्द नमन के सिद्धांत के पूर्वानुमान) , Moment Of Resistance (प्रतिरोधी घूर्णन) , Bending Stresses In Beams

Pure Bending या Simple Bending (शुध्द नमन) Nutral Axis (उदासीन अक्ष )  Assumptions In Theory Of Simple Bending (शुध्द नमन के सिद्धांत के पूर्वानुमान) Moment Of Resistance (प्रतिरोधी घूर्णन)   Bending Stresses In Beams                    धरनो मे नमन प्रतिबल Pure Bending या Simple Bending (शुध्द नमन) :- जब धरन पर लोड लगाने पर Shear Force का मान शून्य हो अर्थात धरन पर सिर्फ Bending Moment ही लगता हो तो इस स्थिति मे Beam के झुकाव को Pure Bending कहते है | NOTE :- यदि धरन पर Bending Moment के साथ-साथ Shear Force भी लगता हो तो उसे Impure Bending या Non Uniform Bending कहते है | Nutral Axis (उदासीन अक्ष ) :- जब बीम पर Pure Bending लगाया जाता है तो उसका कुछ हिस्सा Comperession मे तथा कुछ हिस्सा Tension मे होता है | Beam के Extream Fiber पर Tension और Compression का मान सबसे ज्यादा होता है | Beam के मध्य मे एक ऐसा Layer होता है जो न तो Tension और न ही Compression मे होता है इ...

Types of Beam and Load , Beam kitne Prakar ke hote hai , Load kitne type ke hote hai sabhi ke bare me bataiye

Types of Beam ( धरनो के प्रकार ) :- 1.Simply supported beam 2.Cantilever beam 3.Overhanging beam 4.Fixed beam 5.Continuous beam 1.Simply supported beam:-  यह Beam जिसके एक किनारे पर Hinge तथा दूसरे किनारे पर Roller support हो उसे Simply supported beam कहते है | 2.Cantilever beam:- वह Beam जिसका एक सिरा Fixed और दूसरा सिरा Free हो उसे Cantilever Beam कहते है | 3.Overhanging Beam:- वह Beam जिसका एक सिरा अथवा दोनो सिरा Support से बाहर निकला हो उसे Overhanging Beam कहते है | 4.Fixed Beam:- वह Beam जिसके दोनो सिरे Fixed हो उसे Fixed Beam कहते है | 5.Continuous Beam:- वह Beam जिसमे दो से ज्यादा Support हो उसे Continuous Beam कहते है | Where ,          Types of Load (भार के प्रकार ) :- IS 875 ने किसी भी Structure पर लगने वाले पाँच प्रकार के Loads को बताया है | 1.अचल भार (IS 875 : Part-I) :- किसी भी Structure के Self Weight को Dead लोड कहते है | निम्नलिखित मैटेरियल्स के लिए specific weight कुछ ...

Defination:- Proof Stress , Factor of Seftey , Stresa Strain Curve of HYSD Bars , Stiffness

Defination:-  Proof Stress , Factor of Seftey , Stresa Strain Curve of HYSD Bars , Stiffness    Proof stress :-  जिन पदार्थो का stress-strain curve प्लाट plat करने पर yield point स्पष्ट दिखाई न दे उनके लिए proof stress का प्रयोग करते है| Proof stress ज्ञात करने के लिए 0.2% strain से stress strain curve के समांतर एक रेखा खीचते है जो curve को जहाँ काटता है उसे yield point कहते है | इस yield point के stress को 0.2% proof stress कहते है | Factor of Seftey (सुरक्षा गुणांक)  :-  Yield stress और working stress के अनुपात को factor of safety कहते है | F.O.S = Yield Stress / Working Stress  Limit state mathod (LSM) मे concreat का F. O. S 1.5 और steel का F. O. S 1.15 लिया जाता है | Stress-Strain curve of HYSD bars:- HYSD (High yield strength defordeformed bars)  इन छड़ो का सामर्थ्य बहुत अधिक होता है इन छड़ो के सतहो पर ऐठन (twist) होता है इनका yield point ज्ञात करने के लिए 0.2% proof stress का प्रयोग करते है |  Stiffness ( सुदृढता...