Types of Materials ( पदार्थो के प्रकार ) :- 1.प्रत्यास्थ पदार्थ ( Elastic Material ) 2.सुघट्य पदार्थ ( Plastic Material ) 3.तन्य पदार्थ ( Ductile Material ) 4.क्षण भुंगुर पदार्थ ( Brittle Material ) 1.प्रत्यास्थ पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर लगने वाले विरूपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट आता है उसे प्रत्यास्थ पदार्थ कहते है | पदार्थ के इस गुण को (Elasticity ) प्रत्यास्थता कहते है | 2.सुघट्य पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर लगने वाले वीरुपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट कर नही आता है उसे सुघट्य पदार्थ कहते है और पदार्थ के इस गुण को plasticity (सुघट्टायता) कहते है | 3. तन्य पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर तनन बल लगाकर तार के रूप मे खीचा जा सके उन्हें तन्य पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से ज्यादा होता है इसके गुण को तन्यता कहते है | 4. क्षण भुंगुर पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर load लगाने पर बिना plastic deformation हुए अचानक टूट जाते है उन्हे क्षण भुंगुर पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से कम होता है | इस गुण को Brittel...