Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

Types of Materiala ( पदार्थो के प्रकार )

Types of Materials ( पदार्थो के प्रकार ) :- 1.प्रत्यास्थ पदार्थ ( Elastic Material ) 2.सुघट्य पदार्थ ( Plastic Material ) 3.तन्य पदार्थ ( Ductile Material ) 4.क्षण भुंगुर पदार्थ ( Brittle Material )  1.प्रत्यास्थ पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर लगने वाले विरूपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट आता है उसे प्रत्यास्थ पदार्थ कहते है | पदार्थ के इस गुण को (Elasticity ) प्रत्यास्थता कहते है | 2.सुघट्य पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर लगने वाले वीरुपक बल को हटाने पर अपने प्रारम्भिक अवस्था मे लौट कर नही आता है उसे सुघट्य पदार्थ कहते है और पदार्थ के इस गुण को plasticity (सुघट्टायता) कहते है | 3. तन्य पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर तनन बल लगाकर तार के रूप मे खीचा जा सके उन्हें तन्य पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से ज्यादा होता है इसके गुण को तन्यता कहते है | 4. क्षण भुंगुर पदार्थ :- वे पदार्थ जिन पर load लगाने पर बिना plastic deformation हुए अचानक टूट जाते है उन्हे क्षण भुंगुर पदार्थ कहते है | इनका plastic strain 5% से कम होता है | इस गुण को Brittel...

विकृति और उसके प्रकार

What is Strain ? Types of Strain  Longitudinal Strain किसे कहते है ?  Volumetric Strain किसे कहते है ? Shear Strain किसे कहते है ? Strain( विकृति):-   किसी वस्तु पर विरूपक बल लगाने पर उसमे होने वाले भिन्नात्मक परिवर्तन को विकृति कहते है | Strain( विकृति) = Change in Dimension / Actual Dimension Types of Strain (विकृति के प्रकार):- 1. अनुदैर्ध्य विकृति ( Longitudinal Strain ) 2.आयतन विकृति ( Volumetric Strain ) 3.कर्तन विकृति (Shear Strain ) 1.अनुदैर्ध्य विकृति :- जब किसी वस्तु पर बाह्य बल अर्थात विरुपक बल आरोपित किया जाता है तो वस्तु के लंबाई मे परिवर्तन और वास्तविक लंबाई के अनुपात को अनुदैर्ध्य विकृति कहते है | Longitudinal Strain = Change in Length (∆L)/ Actual Length (L) 2.आयतन विकृति:- जब किसी वस्तु पर बाह्य बल अर्थात विरुपक बल आरोपित किया जाता है तो वस्तु के आयतन मे परिवर्तन और प्रारंभिक आयतन के अनुपात को आयतन विकृति कहते है | Volumetric Strain = Change in Volume (∆V)/ Actual Volume (V) 3.कर्तन विकृति :- जब किसी वस्तु के सतह ...

What is Stress and Types of Stress

Stress (प्रतिबल):-  किसी वस्तु के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले आंतरिक प्रतिक्रिया बल को प्रतिबल कहते है। Stress = Internal Resistive Force / Area Unit :- N/m^2 या  Pa ( पास्कल) Types of Stress ( प्रतिबल के प्रकार ):-  1. Longitudinal Stress ( अनुदैर्ध्य प्रतिबल ) 2. Volumetric Stress ( आयतन प्रतिबल ) 3. Shear Stress ( कर्तन प्रतिबल ) 1 . अनुदैर्ध्य प्रतिबल :- जब किसी वस्तु के longitudinal axis के समांतर बल लगाया जाए तो उसमें उत्पन्न होने वाले प्रतिबल को अनुदैर्ध्य प्रतिबल कहते हैं इसे  सिग्मा एल से प्रदर्शित करते हैं। Longitudinal Stress = P/ A यह दो प्रकार का होता है -- १. तनन प्रतिबल ( Tensile Stress ) २.संपीडन प्रतिबल ( Compressive Stress )  १ . तनन प्रतिबल :-  जब किसी वस्तु पर बल लगाकर उसके लंबाई में वृद्धि की जाए तो उसमें उत्पन्न होने वाले प्रतिबल को तनन प्रतिबल कहते हैं। २ . संपीडन प्रतिबल:- जब किसी वस्तु पर बल लगाकर उसके लंबाई में कमी की जाए तो उत्पन्न होने वाले प्रतिबल को संपीड़न प्रतिबल कहते हैं। ...